मोहाली पुलिस ने कोर्ट काम्प्लेक्स में चलाया आप्रेशन कासो

मोहाली पुलिस ने कोर्ट काम्प्लेक्स में चलाया आप्रेशन कासो

मोहाली, 6 अगस्त : पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी द्वारा अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के बाद अब मोहाली पुलिस ने कोर्ट कॉम्पलेक्स में ऑपरेशन कासो चलाया। इस दौरान मोहाली के नए एसएसपी दीपक पारीख खुद जांच करने कोर्ट कॉम्पलेक्स पहुंचे। सुबह 10 बजे कोर्ट कॉम्पलेक्स में ऑपरेशन चलाया गया। जजों के एंट्री द्वार को छोडक़र बाकी सभी एंट्री प्वाइंट पर डॉग स्कवॉड व हैंड मेटल डिटेक्टर से हर आने-जाने वाले की जांच की गई। इस दौरान बम डिस्पोजल टीम भी मौजूद रही। कोर्ट काम्पलेक्स में चार बिल्डिंग की जांच हुई, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक हर जगह की डॉग स्कवॉड टीमों ने जांच की।

Related posts

अमित शाह ने असम में लछित बरफुकन पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया

हनी सिंह चंडीगढ़ कॉन्सर्ट 2025: जाने स्थान, समय और टिकट की जानकारी

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा के बाद इंटरनेट और कॉल सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद