हरियाणा में भाजपा विधायक पर बदमाशों ने तानी पिस्टल

गोली मारने की कोशिश ; जमीनी विवाद में ट्रक यूनियन के बीच पहुंचे थे

by TheUnmuteHindi
हरियाणा में भाजपा विधायक पर बदमाशों ने तानी पिस्टल

हरियाणा में भाजपा विधायक पर बदमाशों ने तानी पिस्टल
गोली मारने की कोशिश ; जमीनी विवाद में ट्रक यूनियन के बीच पहुंचे थे
हरियाणा : हरियाणा में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि सत्ताधारी बीजेपी के विधायक पर पिस्टल तान दे रहे हैं। दरअसल, घटना हांसी से सामने आई है। यहां बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी। बदमाशों ने विनोद भयाना को गोली मारने की कोशिश की।
हालांकि, इस दौरान मौके पर बढ़ती भीड़ को देखकर बदमाश पिस्टल छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है और जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही बदमाशों की भी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि, बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों द्वारा छोड़ी गई पिस्टल पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक विनोद भयाना के साथ यह घटना उस वक्त हुई। जब वह हांसी में ही जमीनी विवाद को लेकर ट्रक यूनियन के बीच पहुंचे थे। इसी दौरान बदमाश वहां आए और भयाना पर पिस्टल तान दी। बताया जाता है कि, इसी दौरान अचानक किसी ने बदमाशों के हाथ पर पत्थर भी फेंककर मारा। जिससे पिस्टल नीचे गिर गई। वहीं मौके पर मौजूद ट्रक यूनियन की भीड़ को देख बदमाश फरार हो गए। बताया जाता है कि, हांसी में तोशाम रोड पर स्थित ट्रक यूनियन का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद 6 हजार गज जमीन को लेकर है। जिस पर 5 दिन पहले प्रशासन ने ट्रक यूनियन का कब्जा हटवाया था। इस कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन विरोध कर रही थी। वहीं ट्रक यूनियन ने विधायक विनोद भयाना से संपर्क किया था जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंच गए थे।

You may also like