चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला द्वारा जंगलात और बागबानी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
-मुख्य मंत्री के आदेशों के अंतर्गत गांवों में खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा
पटियाला, 18 जुलाई : जिला योजना कमेटी के चेयरमैन जसवीर सिंह जस्सी सोहियां वाला ने जंगलात और बागबानी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिले के अंदर मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों मुताबिक अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए कहा।
इस मौके वन मंडल अफसर विद्या सागरी, डिप्टी डायरैक्टर बागबानी संदीप सिंह ग्रेवाल, वन रेंज अफसर मनदीप सिंह, अमरदीप सिंह, स्वर्न सिंह, सुपरडैंट कृष्ण कुमार और उप अर्थ और आंकड़ा सलाहकार के इनवैस्टीगेटर के बिक्रमजीत सिंह भी मौजूद थे। चेयरमैन जसवीर सिंह जस्सी सोहियां वाला ने वन विभाग और बागबानी विभाग की चल रही स्कीमों की भी समीक्षा करते हिदायत की मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों मुताबिक सरकार की भलाई स्कीमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए, जिससे पंजाब राज में वन क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वातावरण साफ सुथरा रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं, जिससे आने वाली पीढ़ी को साफ सुथरा वातावरण दिया जा सके। उन्होंने कहा कि तूफान और बारिश आंधी में जिले में हादसों का कारण बन रहे सडक़ किनारे सूखे वृक्षों को काटने के लिए प्रयास किए जाएं और बारिश, तूफान दौरान गिरे वृक्ष उठाने के लिए नवीनतम मशीनरी की खरीद करने के भी प्रयास किए जाएं। चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला ने कहा कि आने वाले समय में सरकार द्वारा वन विभाग की जमीनों की निशानदेही करवा कर बुर्जियां लगवाई जाएंगी जिससे वन विभाग की जमीन पर किसी भी किस्म का कब्जा न हो सके। इस मौके वन मंडल अफसर विद्या सागरी ने बताया कि साल 2024-25 दौरान वन विभाग की जगह समेत विभिन्न स्थानों में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है जिस में नीम, बरगद, पीपल, जामन, टाहली, आम, चांदनी, गुलमोहर, बोतल ब्रश और साथ ही नानक बगीचियां बनाई जाएंगी, जिस में फलदार, छायादार और मेडिसनल और हर तरह के पौधे मुहैया करवाए जाएंगे। इसके बिना एनजीओज को 1500 पौधे मुफ्त देने का ऐलान किया गया है। डिप्टी डायरैक्टर बागबानी ने चल रही स्कीमों बारे चेयरमैन को अवगत करवाते बताया कि बागबानी की दो फलदार नर्सरियां चल रही हैं, माल रोड़, पटियाला और वजीदपुर में से हर प्रकार के फलदार पौधे लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव ढींगी में बागबानी विभाग ने अपनी 25 एकड़ जमीन में भी अलग- अलग तरह के फलदार पौधे लगाए हैं।
चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला द्वारा जंगलात और बागबानी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्य मंत्री के आदेशों के अंतर्गत गांवों में खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा
24