मरन व्रत 105वे दिन में : पिछले चार दिनों से डलेवाल को डाक्टरी सहायता बंद
– नाडिय़ां बंद होने के कारण नहीं लग सकी ड्रिप
– पंजाब सरकार की टीम को केंद्र को भेजने के लिए सौंपा मैमोरंडम
पटियाला, 11 मार्च : किसानों की मांगें मनवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनैतिक के प्रधान जगजीत सिंह डलेवाल का मरन व्रत 105वे दिन में शामिल हो गया है और पिछले चार दिन से नाडिय़ां ब्लाक होने के कारण उनको डाक्टरी सहायता बंद है और उनकी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। केंद्र के साथ किसानों की वार्तालाप अब 19 मार्च को है। गत मीटिंग में केंद्र के मंत्रियों ने किसान नेताओं से एमएसपी समेत अन्य मांगों के लिए पूरी बारीकी में तथ्यों पर अधारित मैमोरंडम टाईप जानकारी मांगी थी। आज पंजाब सरकार की टीम जिस में आई.जी. जसकरन सिंह, डीआईजी नरिन्दर भार्गव, एसएसपी डा. नानक सिंह और अन्य अधिकारी खनौरी मोर्चा पर किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल और उनकी टीम को मिले। इस मौके संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने प्रामाणिक स्रोतों के साथ बनाया हुआ जानकारी डाटा अधिकारियों के द्वारा केंद्र सरकार को सौंपे दिया है, जो केंद्रीय मंत्रियों ने 22 फरवरी को हुई मीटिंग में दोनों मोर्चों से मांगा था। किसान नेताओं ने कहा कि अब केंद्र सरकार को किसानों के सब्र का और इम्तिहान नहीं लेना चाहिए और बिना किसी देरी के एमएसपी का गारंटी कानून बनाने का ऐलान करना चाहिए।
तामिलनाडु में 16 मार्च को होगी किसान कान्फ्रेंस
किसान नेताओं ने बताया कि 16 मार्च को तामिलनाडु के तानाकशी जिले में एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर किसान कान्फ्रेंस की जा रही है। 17 मार्च को चंडीगढ़ के किसान भवन में संयुक्त किसान मोर्चा ( गैर- राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से खेती माहिरों के साथ एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर सांझी कान्फ्रेंस की जायेगी और 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह जी के शहीदी दिवस मौके खनौरी, शंभू और रतनापुरा मोर्चे पर प्रोग्राम किये जाएंगे।
मरन व्रत 105वे दिन में : पिछले चार दिनों से डलेवाल को डाक्टरी सहायता बंद
Maran Vrat on 105th day: Medical aid stopped for Dalewal since last four days