मध्य प्रदेश में सीमेंट प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत
स्लैब गिरने से कई मजदूर हुए घायल
नई दिल्ली, 30 जनवरी : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया स्थित एक सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा घटित होने के कारण दो मजदूरों की मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार सिमरिया में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कैफोल्डिंग गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। यह घटना प्लांट के दो नंबर यूनिट पर घटी है। खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। कई मजदूरों के दबे होने की आशंका। फिलहाल फैक्ट्री के बाहर लगी लोगों की भीड़ है। मौके प्रशासन पहुंच चुकी है। वहीं राहत बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अंदर दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बचाव कार्य जारी हैं।
मध्य प्रदेश में सीमेंट प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत
मध्य प्रदेश में सीमेंट प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत