धीमान भवन में भगवान विश्वकर्मा दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

धीमान भवन में भगवान विश्वकर्मा दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

धीमान भवन में भगवान विश्वकर्मा दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया
पटियाला, 3 नवंबर : धीमान भवन सोसाइटी द्वारा सरहिंदी गेट स्थित धीमान भवन में भगवान श्री विश्वकर्मा जी का महा-पूजा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सबसे पहले पूजा और हवन किया गया, जिसमें अमन-शांति और सबकी उन्नति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति श्री जय प्रकाश मुंडे, श्री बावा सिंह लोटे, समाजसेवक श्री कुंदन गोगिया, भाजपा जिला पटियाला के शहरी प्रधान श्री संजीव शर्मा बिट्टू, स. जगजीत सिंह सग्गू, चेयरमैन रामगढ़िया अकाल जत्थेबंदी पंजाब, स. अमरजीत सिंह चेयरमैन ओबीसी फेडरेशन पंजाब और ठेकेदार स. हरपाल सिंह ने शिरकत की। गायक सुखवंत लवली और किरण बाला द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी का गुणगान किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों ने सभी को भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अन्नकूट लंगर वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शाम को भगवान श्री विश्वकर्मा जी का गुणगान भी किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन इंद्रजीत बिरदी, प्रधान केदान नाथ बाहड़े, जनरल सेक्रेटरी शाम कुमार मारूआ, उप चेयरमैन संदीप कुमार (टीना), उप प्रधान द्वारका दास देवगन, दविंदर पनेसर, लेखाकार एवं कैशियर राज कुमार बंसल, फिरोज कुमार बाहड़े, रजिंदर राजपाल, निर्दोष कुमार बंसल, प्रदीप कुमार बांसल समेत सोसाइटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव