खालसा कालेज पटियाला के लीगल लिटरेसी सैल्ल की तरफ से फ्री लीगल एड विषय पर लैक्चर का आयोजन

खालसा कालेज पटियाला के लीगल लिटरेसी सैल्ल की तरफ से फ्री लीगल एड विषय पर लैक्चर का आयोजन

खालसा कालेज पटियाला के लीगल लिटरेसी सैल्ल की तरफ से फ्री लीगल एड विषय पर लैक्चर का आयोजन
पटियाला, 7 मार्च : खालसा कालेज पटियाला के लीगल लिटरेसी सैल्ल की तरफ से आज फ्री लीगल एड विषय पर लैक्चर का आयोजन किया गया। इस मौके लोक प्रशासन विभाग के प्रमुख डा. पूनमदीप सिंह ने मुख्य प्रवक्ता के तौर पर शिरकत की। कालेज के प्रिंसिपल डा. धरमिन्दर सिंह उभा ने कहा कि आज के समय विद्यार्थियों को अपने हकों और फर्जों बारे जानकारी होनी बहुत जरूरी है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ हमें ऐसे लैक्चर आयोजित करने भी जरूरी हैं, क्योंकि ऐसे प्रोग्रामों के जरिये हम अकादमिक और अनुप्रयुक्त रूप में जानकारी हासिल करके अपने समाज को सही सेध दे सकते हैं और दूसरे के लिए मार्गदर्शक भी बन सकते हैं। डा. पूनमदीप सिंह ने कहा है हमें अपने अधिकारों बारे सुचेत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को लोक अदालत की शक्तियां और कारगुजारी बारे जानकारी दी। अंत डा. पूनमदीप सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी बखूबी दिए।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव