25
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का व गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल किया नियुक्त
नई दिल्ली, 28 जुलाई : लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और वह बनवारीलाल पुरोहित की जगह लेंगे। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार रात कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की।