ज्योति नूरां के पति कुनाल ने लगाए मारपीट करने के आरोप

by TheUnmuteHindi
ज्योति नूरां के पति कुनाल ने लगाए मारपीट करने के आरोप

ज्योति नूरां के पति कुनाल ने लगाए मारपीट करने के आरोप
चंडीगढ़, 19 जुलाई : मशहूर सूफी गायिका ज्योति नूरां को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ज्योति नूरां पर उसके पति कुनाल पासी ने हमलावरों को बुला कर उसके साथ मारपीट करने के इल्जाम लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मामले सम्बन्धित ज्योति नूरां और कुनाल पासी दोनों ने थाना रामामंडी की पुलिस को शिकायत दी है। कुनाल ने बताया कि ज्योति नूरां ने फोन करके उनको विधानपुर फ्लाईओवर पर बुलाया था। जब मैं देर रात फ्लाईओवर पर गया तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी ज्योति नूरां एक कार के पास खड़ी थी। कुनाल ने बताया कि इस दौरान एक आई-20 कार आई, जिसमें सवार व्यक्ति अपने आप को पुलिस मुलाजिम बता रहे थे और उन्होंने इसी दौरान पिस्तौल और तेजधार हथियार निकाल कर उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह कार भगा कर वहां से चला गया।

You may also like