ईटली की प्रधानमंत्री ने वामपंथियों को लेकर दिया बड़ा बयान
लिबरल नेता दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से परेशान
अमेरिका, 24 फरवरी : इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नदेंद्र मोदी के सहयोग को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने दुनियाभर के वामपंथियों पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की। मेलोनी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुझ (मेलोनी) जैसे नेता आपस में सहयोग करते हैं, तो वामपंथी इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हैं। जब वामपंथी नेताओं के बीच इसी तरह का सहयोग होता है तो उसकी प्रशंसा की जाती है। असल में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि लिबरल नेता दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से परेशान हैं। खासकर ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से। उन्होंने 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर द्वारा बनाए गए वैश्विक वामपंथी नेटवर्क पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने इसे बनाया था तब उन्हें राजनेता कहा गया लेकिन जब आज ट्रंप, मेलोनी, मिलेई या शायद मोदी बोलते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है।
ईटली की प्रधानमंत्री ने वामपंथियों को लेकर दिया बड़ा बयान
ईटली की प्रधानमंत्री ने वामपंथियों को लेकर दिया बड़ा बयान