15
नई दिल्ली, 2 अगस्त : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके समर्थित फिलीस्तीनी मिलिशिया के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को हमास नेता इस्माइल हनियेह और उनके अंगरक्षक के जनाजे के पास खड़े होकर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी। हनियेह और उसका अंगरक्षक एक हवाई हमले में मारे गए थे, जिसका आरोप इजराइल पर लगाया गया है। इस हमले से एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध का खतरा उत्पन्न हो गया है। खामेनेई ने तेहरान विश्वविद्यालय में हनियेह के जनाजे के पास खड़े होकर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी, जबकि ईरान के नये राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान उनके बगल में खड़े थे।