अमेरिका, 21 नवंबर : भारतीय अरबपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए। इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 250 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई, जिस काारण भारतीय अरबपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। अदाणी और उनके भतीजे पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई। अदाणी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं।