विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान जारी

विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान जारी

विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान जारी
चंडीगढ़, 20 नवंबर : विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर बुधवार कोवोटिंग पूरे जोरों शोरों के साथ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की शुरुआत धीमी रही। उपचुनाव के लिए 14 सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा। वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में शुरुआती दो घंटों में आठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पंजाब में गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि वर्तमान विधायक लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए थे। लोगों द्वारा भी वोटिंग में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया जा रहा है। बता दें कि चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 8.53 प्रतिशत मतदान हुआ। गिद्दड़बाहा सीट पर 13.1 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 9.7 प्रतिशत, बरनाला में 6.9 प्रतिशत और चब्बेवाल में 4.15 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां उपचुनाव के लिए तीन महिलाओं समेत 45 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री ने वर्धमान स्टील ग्रुप को 1750 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

जालंधर में गैंगस्टरों तथा पुलिस में हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

भारत जल्द बनाएगा खुद का ह्यूमनाइड रोबोट