इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 10 दिसंबर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और लहरपुर पुलिस की संयुक्त टीम नेरिया परसिया मोड़ पर नाकेबंदी के दौरान एक 25 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त बदमाश पर नकबजनी, चोरी डकैती आदि के 18 मुकदमा लिखे हैं। उसके पास से बिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ ही तमंचा, कारतूस और हथगोला बरामद किया गया है। इसी दौरान एक बिना नंबर की चोरी की बाइक यहां से निकली। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार वाहन छोडक़र पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। बचाव के लिए पुलिस टीम की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बदमाश की पहचान मानपुर के गांव बखरिया के रफाकत के रूप में हुई। गैंगस्टर के मामले में लहरपुर पुलिस को बदमाश की तलाश थी। उसके पास चोरी की बाइक, 500 नकद, हथगोला और तमंचा व कारतूस बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव