नववर्ष को देखते मुख्यमंत्री धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
ट्रैफिक जाम व दुर्घटनाओं को रोकने हेतु करें उचित प्रबंध
देहरादून, 1 जनवरी : नववर्ष 2025 का आगमन होते ही लोग अपने परिवारों के साथ पहाड़ों की यात्रा पर निकल जाते हैं, जहां वह नए वर्ष के साथ ठंड का भी लुत्फ उठाते हैं। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव वर्ष के आगमन पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए वर्ष के दौरान ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित यातायात प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसलिए सभी प्रबंध किए जाएं।
नववर्ष को देखते मुख्यमंत्री धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
dhami