संभल में सरकार उपद्रवियों की पहचान के लिए लगाएगी पोस्टर
नई दिल्ली, 28 नवंबर : उत्तर प्रदेश के संभल में भडक़ी हिंसा में जहां 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं अब सरकार उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर लगाने जा रही है। जानकारी के अनुसार हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवी तत्वों से करेगी। संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित जामा मस्जिद के पिछले रविवार को हो रहे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भडक़ उठी थी जिसमें 6 लोग मारे गए थे। इस दौरान हुए पथराव में सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि, ‘उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जा सकता है।’ सरकार ने वर्ष 2020 में भी इसी तरह की एक पहल में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए थे। लेकिन बाद में अदालत के आदेश पर उन्हें हटा दिया गया था।
संभल में सरकार उपद्रवियों की पहचान के लिए लगाएगी पोस्टर
संभल में सरकार उपद्रवियों की पहचान के लिए लगाएगी पोस्टर