इमरान खान की पार्टी पर लगाया प्रतिबंध
इस्लामाबाद, 16 जुलाई : पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में प्रतिबंध लगाएगी। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि संघीय सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। खान (71) उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों के कारण रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।
इमरान खान की पार्टी पर लगाया प्रतिबंध
इमरान खान की पार्टी पर लगाया प्रतिबंध