नई दिल्ली, 17 सितंबर रोमांच तथा आउटडोर पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए हुंडई वेनचुर का एडवेंचरल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.15 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.38 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस एडिशन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
एडवेंचर हेतु हुंडई वेनचुर का माडल हुआ लांच
एडवेंचर हेतु हुंडई वेनचुर का माडल हुआ लांच