मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आप व कांग्रेस को लेकर कसा तंज
कहा, जी भरकर लड़ो समाप्त कर दो एक दूसरे को
नई दिल्ली, 8 फरवरी : दिल्ली विधान सभा चुनाव के परिणाम आज जोरों शोरों के साथ जहां जारी हैं, वहीं दूसरी ओर शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निर्णायक बढ़त बनाए हुए है। इस बीच, इंडिया गठबंधन के प्रमुख सहयोगी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें लिखा है—जी भरकर लड़ो समाप्त कर दो एक-दूसरे को। उनके इस पोस्ट को कांग्रेस और आम आदमी पार्टीके अलग-अलग चुनाव लडऩे पर कटाक्ष माना जा रहा है।
बता दें कि जब भाजपा ने दिल्ली की 70 में से लगभग 50 सीटों पर बढ़त बनाई तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक जीआईएफ (त्रढ्ढस्न) शेयर किया जिसमें लिखा था – और लड़ो, जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक-दूसरे को। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर व्यंग्य कसा कि उनकी आपसी लड़ाई का ही फायदा भाजपा को मिला है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – और लड़ो आपस में।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आप व कांग्रेस को लेकर कसा तंज
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आप व कांग्रेस को लेकर कसा तंज