होटल में आग लगने से हुए लाखों का नुकसान

by TheUnmuteHindi
होटल में आग लगने से हुए लाखों का नुकसान

जालंधर, 8 अगस्त : बस स्टैंड नजदीक स्थित होटल संगम में वीरवार सुबह आग लग गई। होटल में आग ए. सी. का कम्प्रेशर फटने के कारण हुआ, जिस कारण आज होटल में लकड़ का बहुत सारा काम होने के कारण आग लग गई और लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग लगते ही समूह स्टाफ मैंबर और ओर लोग बाहर आ जाने कारण जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया परन्तु लाखों का सामान जल कर राख हो गया।

You may also like