बागबानी विभाग ने शहद उत्पादकों के लिए जिला स्तरीय कैंप लगाया

बागबानी विभाग ने शहद उत्पादकों के लिए जिला स्तरीय कैंप लगाया

बागबानी विभाग ने शहद उत्पादकों के लिए जिला स्तरीय कैंप लगाया
पटियाला, 7 मार्च : बागबानी विभाग और एन. बी. एच. एम. के सहयोग के साथ गांव अगोल, नाभा में शहद उत्पादकों को उत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय कैंप लगाया गया। इस कैंप दौरान जिला पटियाला के प्रसिद्ध शहद उत्पादकोंं की तरफ से भाग लिया गया। बागबानी विभाग के उप डायरैक्टर बागबानी सन्दीप सिंह ग्रेवाल की तरफ से शहद उत्पादन, मंडीकरन आदि सम्बन्धित बी- कीपर/ शहद उत्पादकों को उत्साहित किया गया। इस सम्मेलन दौरान प्रोफैसर और हैड, डिपार्टमैंट आफ फूड इंजीनियरिंग एंड टैकनॉलॉजी, संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टैकनॉलॉजी डा. विकास नन्दा की तरफ से विषय माहिर के तौर पर शिरकत की गई। इस सम्मेलन दौरान जिला पटियाला के प्रसिद्ध शहद उत्पादकों की तरफ से अपने पेशे को दिखातीं प्रदर्शनियां लगाई गई। इन शहद उत्पादकों की प्रदर्शनियां देखते हुए बागबानी विभाग के अधिकारी और आए माहिरों की तरफ से काम बढ़ाने के लिए उनको उत्साहित किया गया। सम्मेलन में बागबानी विभाग पटियाला के बागबानी विकास अफसर हरिन्दरपाल सिंह, बागबानी विकास अफसर गगन कुमार, बागबानी विकास अफसर दिलप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राजभवन में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए मिला लाइसेंस,विपुल गोयल ने जताया आभार

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल: कौन सी टीम होगी विजेता?