नशे और रिश्वत के खिलाफ आवाज उठाने पर किया राकेश गुप्ता और अवतार तुली का सम्मान

नशे और रिश्वत के खिलाफ आवाज उठाने पर किया राकेश गुप्ता और अवतार तुली का सम्मान

नशे और रिश्वत के खिलाफ आवाज उठाने पर किया राकेश गुप्ता और अवतार तुली का सम्मान
– ईमानदारी और दृढ़ता के साथ लोगों के लिए किया जाता रहेगा काम : राकेश गुप्ता
पटियाला, 10 मार्च : व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता और अवतार सिंह तुली के समाज सेवीं कामों और पिछले दिनों नशे और रिश्वत के खिलाफ जोरदार आवाज उठाने पर पटियाला सरहिन्द रोड़ के अलाका निवासियों ने बुलाकर उनका विशेष तौर पर सम्मान किया।
इस मौके बलदेव सिंह खलीफेवाल ने कहा कि पिछले लम्बे समय से नशे और रिश्वत ने पंजाब को बहुत तेजी के साथ खाया है और पंजाब बहुत पिछड़ता जा रहा है। इस तरह मनजीत सिंह फगणमाजरा ने कहा कि हमें सभी को भी मिलकर बुराईयों के खिलाफ काम करना चाहिए जिससे पंजाब को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राकेश गुप्ता और अवतार सिंह तुली को भरोसा दिलाया कि हम हमेशा समाज के काम के लिए उनके साथ चलेंगे।
इस मौके प्रधान राकेश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद करते कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ता के साथ लोगों के लिए काम करते रहेंगे। इस मौके करमजीत सिंह चनो, बलदेव सिंह खलीफेवाल, भुपिन्दर सिंह चनो आदि मौजूद थे।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव