सरकार के पहले बजट से हिमाचल को हाथ लगी मायूसी : निर्मला सीतारमण

by TheUnmuteHindi
सरकार के पहले बजट से हिमाचल को हाथ लगी मायूसी : निर्मला सीतारमण

सरकार के पहले बजट से हिमाचल को हाथ लगी मायूसी : निर्मला सीतारमण
शिमला, 24 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी राजग सरकार के पहले बजट से हिमाचल को मायूसी ही हाथ लगी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए हिमाचल का उल्लेख अवश्य किया। मगर आपदा से पुनर्वास के लिए प्रदेश को कितनी रकम मिलेगी यह खुलासा नहीं किया। हिमाचल को रेलवे के विस्तार व निर्माणाधीन रेल लाइनों का कार्य पूरा होने के लिए कितना धनाबंटन हुआ है यह भी साफ नहीं हो सका है।

You may also like