हरचंद सिंह बरसट ने सब्जी मंडी, सनौर पटियाला में एटीएम का किया उद्घाटन
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने मछली मंडी, घलोड़ी (पटियाला) में विभिन्न प्रकार के लगाए पौधे, सभी को अपने आस-पास पांच-पांच पौधे लगाने तथा अपने जन्मदिन पर दो-दो पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित
पटियाला, 17 फरवरी : पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने आज पटियाला-सनौर रोड स्थित सब्जी मंडी में नये बने एटीएम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही चेयरमैन की ओर से विभिन्न मंडियों में पौधे लगाकर उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपी गई। इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा कर रही है और लोगों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए काम कर रही है।
इसके तहत पटियाला-सनौर रोड स्थित सब्जी मंडी में एटीएम लगाया गया है। इसकी सहायता से लोगों को खरीदारी के समय पैसों का लेन-देन करना आसान हो जाएगा और किसानों, आढ़तियों, मजदूरों की आमदन में भी बढ़ोतरी होगी। इस ए.टी.एम. का जहां सभी को लाभ मिलेगा, वहीं मंडी बोर्ड भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड राज्य की विभिन्न मंडियों में एटीएम स्थापित कर रहा है। इसके साथ ही मंडियों में यूनिपोल भी लगाए जा रहे हैं।
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने पटियाला-सनौर रोड स्थित सब्जी मंडी और मछली मंडी घलौड़ी (पटियाला) में फलदार, छायादार पौधे लगाकर इनकी देखभाल की जिम्मेदारी वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी। स. बरसट ने कहा कि वातावरण की संभाल करने के लिये सभी का आगे आना बहुत जरूरी है, क्योंकि जिस तरह मानव जीवन महत्वपूर्ण है, उसी तरह से पर्यावरण भी महत्वपूर्ण है और इसे बचाने के लिए सभी को कुदरत से जुड़ने की आवश्यकता है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने सभी उच्च अधिकारियों, कर्मचारियों, आढ़तियों, किसानों आदि को अपने आस-पास पांच-पांच पौधे लगाने तथा अपने जन्मदिन पर दो-दो पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स. हरचंद सिंह बरसट को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर कौंसिल अध्यक्ष प्रदीप जोशन, गुरिंदर सिंह चीमा चीफ इंजीनियर, मनदीप सिंह जिला मंडी अफसर, प्रभलीन सिंह चीमा डिप्टी जिला मंडी अफसर, हरिंदर सिंह धबलान, जौली अध्यक्ष सब्जी मंडी सहित एच.डी.एफ.सी. बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे।