सरकार ने सीबीडीटी में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की

by TheUnmuteHindi
सरकार ने सीबीडीटी में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की

सरकार ने सीबीडीटी में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की
नई दिल्ली, 31 जुलाई: केंद्र सरकार ने आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की है। नियुक्त सदस्य रमेश नारायण पर्वत और प्रबोध सेठ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1989 बैच से हैं। इनकी नियुक्ति के आदेश वित्त मंत्रालय ने 30 जुलाई को जारी किये थे. आदेश के मुताबिक, पर्बत को लखनऊ में आईटी जांच महानिदेशक और सेठ को दिल्ली में आईटी आयुक्त (अंतर्राष्ट्रीय कर) के पद पर तैनात किया गया है। फिलहाल चेयरमैन रवि अग्रवाल के अलावा प्रज्ञा सहाय सक्सेना, एचबीएस गिल, प्रवीण कुमार और संजय कुमार इसके सदस्य हैं ।

You may also like