मुंबई, 12 सितंबर – वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते उछाल देखने को मि ला है। शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में उछाल आया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 428.83 अंक चढक़र 81,951.99 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 154.1 अंक चढक़र 25,072.55 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक मुनाफे वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। वहीं टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले और बजाज फिनसर्व घाटे वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225, हांगकांग का हैंगसेंग भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।
वैश्विक बाजारों में बुधवार को देखने को मिला उछाल
वैश्विक बाजारों में बुधवार को देखने को मिला उछाल