20
बेटे से तंग होकर बुजुर्गपिता ने की जीवनलीला समाप्त
पटियाला, 17 जुलाई : पटियाला में नशेड़ी बेटे से परेशान होकर बुजुर्ग पिता ने जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। थाना त्रिपड़ी पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी पोते के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिमरनजीत सिंह (30) है, जो कोई कामकाज नहीं करता था। वहीं मृतक की पहचान अजैब सिंह (62) के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक अजैब सिंह जंगलात विभाग से रिटायर हुआ था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।