पूर्व क्रिकेटर की गोली मार की हत्या

by TheUnmuteHindi
पूर्व क्रिकेटर की गोली मार की हत्या

पूर्व क्रिकेटर की गोली मार की हत्या
नई दिल्ली, 17 जुलाई : अंडर-19 विश्प कप में श्रीलंका की कप्तानी करने वाले पूर्व क्रिकेटर धमिका निरोशन की गत रात्रि किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गत रात्रि एक अज्ञात हमलावर ने धमिका पर उनके घर में आकर उन पर हमला किया। इस दौरान 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की गोली लगने के साथ मौत हो गई। पलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like