करंट लगने के कारण हुई पांच कांवडियों की मौत

by TheUnmuteHindi
करंट लगने के कारण हुई पांच कांवडियों की मौत

करंट लगने के कारण हुई पांच कांवडियों की मौत
झारखंड, 1 अगस्त : झारखंड के लातेहार जिले में कांवडिय़ों के वाहन के तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से बृहस्पतिवार तडक़े दो नाबालिग सहित पांच कावंडिय़ों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा बालूमथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तडक़े करीब तीन बजे हुआ। घटना में तीन लोग झुलस भी गए। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।

You may also like