कचरे को आग लगाने से दो फैक्टरियों में फैली आग
दोनों फैक्टरियों में हुआ बड़ा नुकसान
हरियाणा, 24 फरवरी : एक मजदूर द्वारा कचरे को आग लगाने के कारण दो फैक्टरियों में भीषण आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले के गांव रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह दो फैक्ट्रियों भीषण आग लग गई। आग से पहली फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है, जबकि दूसरी फैक्ट्री में आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि सुबह पड़ोसी फैक्ट्री के एक मजदूर द्वारा कूड़े में आग लगाने के कारण यह हादसा हुआ। आग तेजी से फैली और पास की केमिकल व प्लास्टिक फैक्ट्री में जा पहुंची। फैक्ट्री मालिकों ने आरोप लगाया है कि आग लगने के बाद उन्होंने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र और गन्नौर समेत कई जगहों पर फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन किसी ने समय पर जवाब नहीं दिया। इतना नहीं उसके कर्मचारी मोटरसाइकिल लेकर फायर ब्रिगेड सेंटरों पर भी गए। उनका कहना है कि यदि दमकल विभाग समय रहते हरकत में आ जाता, तो बड़े नुकसान को टाला जा सकता था। उन्होंने इस मामले को लेकर जांच करने की मांग की है।
कचरे को आग लगाने से दो फैक्टरियों में फैली आग
कचरे को आग लगाने से दो फैक्टरियों में फैली आग