निजी अतिथि गृह में आग लगने से हुआ हादसा, एक की मौत

निजी अतिथि गृह में आग लगने से हुआ हादसा, एक की मौत

निजी अतिथि गृह में आग लगने से हुआ हादसा, एक की मौत
दमकल गाडिय़ों ने बड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
नई दिल्ली, 1 मार्च : शिमला में एक निजी अतिथि गृह में अचानक आग लगने के कारण बड़ा हादसा होने का समाचार है, जिसमें झुलसने के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है और जिस वक्त घटना हुई तीनों पर्यटक सो रहे थे। उसने बताया कि इनमें से दो वहां से निकलने में सफल रहे जबकि महाराष्ट्र के कोरेगांव निवासी रितेश की आग में झुलसने से मौत हो गई। झुलसने से घायल हुए आशीष और अवधूत का शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वे तीनों शुक्रवार को शिमला आए थे और निजी अतिथि गृह में रुके हुए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की करीब छह गाडिय़ों को मौके पर भेज गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अन्य कमरों में ठहरे पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस मामले को लेकर जांच चल रही है।

Related posts

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल: कौन सी टीम होगी विजेता?

होली की ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

पंजाब सरकार का 1000 अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण