24
नई दिल्ली, 17 जुलाई : किसान आंदोलन के कैनन बॉय के नाम से मशहूर नवदीप जलबेड़ा को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत मिली है। युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा को कोर्ट से जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान उन्हें हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह कई महीनों तक जेल में रहे, जिससे किसानों में आक्रोश है। नवदीप जलबेड़ा और अन्य गिरफ्तार किसान बार-बार किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे थे।