किसान नेता जगजीत ङ्क्षसह डलेवाल का मरन व्रत 104 वें दिन में : दोनों फोर्मांे के नेताओं ने की मीटिंग
– दोनों फोर्मांे ने सफल महा पंचायत पर प्रगट की तसल्ली
पटियाला, 10 मार्च : केंद्र सरकार द्वारा लिखित में मानी हुई मांगों और किए हुए वादों को लागू करवाने को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज खनौरी किसान मोर्चे पर 104वें दिन भी जारी रहा। इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि शंभू, खनौरी व रतनपुरा मोर्चों पर किसानों व मजदूरों की हक्की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को एक वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया है आज शंभू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फोर्मो की मीटिंग हुई जिसमें किसान नेताओं ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सफल महिला महा पंचायतों और तीनों मोर्चों पर बड़ी संख्या में बहनों की भागीदारी के लिए उनका धन्यवाद किया। किसान नेताओं ने कहा कि महिला किसान महा पंचायत में पूरे दिन मंच का संचालन महिलाओं द्वारा किया गया और विभिन्न महिला वक्ताओं ने एमएसपी खरीद गारंटी कानून, डॉ. स्वामीनाथन आयोग ष्ट²+50त्न फॉर्मूले के अनुसार फसलों के भाव, किसानों और मजदूरों की कुल ऋण मुक्ति सहित किसानों की सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों फोर्मो ने सफल महिला महा पंचायत पर संतोष व्यक्त किया, किसान नेताओं ने कहा कि मोर्चे को मिल रहे जन समर्थन ने सरकार को बता दिया है कि अब बच्चा-बच्चा अपने अधिकारों के लिए लडऩे के लिए तैयार हैं अब पूरे भारत के किसान डल्लेवाल जी के विचारों पर मैदान में उतरना शुरू हो चुके हैं।
किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 104 वें दिन में : दोनों फोर्मांे के नेताओं ने की मीटिंग
किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 104 वें दिन में : दोनों फोर्मांे के नेताओं ने की मीटिंग