एलविश यादव से ईडी ने की पूछताछ

by TheUnmuteHindi
एलविश यादव से ईडी ने की पूछताछ

एलविश यादव से ईडी ने की पूछताछ
लखनऊ, 23 जुलाई : यूट्यूबर सिदारथ यादव उर्फ एलविश यादव पार्टियों में नशों के लिए साँप के जहर का प्रयोग और नकदी लेनदेन के मामलों में इर्फोसमैंट डायरैक्टोरेट के दफ्तर में पेश हुआ। सूत्रों ने बताया कि ईडी की तरफ से अशोक मार्ग स्थित दफ्तर में यादव के बयान दर्ज किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ईडी इस मामले में पहले हरियाणा के गायक राहुल यादव से पूछताछ कर चुकी है।

You may also like