शराब कारोबारी के घर ईडी ने मारी रेड
फरीदकोट, 16 जुलाई : एनफोर्समेंट डायरैक्टोरेट ( ईडी) द्वारा पूर्व अकाली विधायक और शराब के प्रसिद्ध कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर आज सुबह रेड की गई। ईडी ने उस की जीरा शराब फैक्ट्री पर भी छापा मारा। सूचना अनुसार ईडी की टीम ने दीप के साथी कारोबारियों और हिस्सेदारों के घर में भी रेड की है और जरूरी कागजात और ओर समान को अपने कब्ज़े में लिया है। इस से पहले इनकम टैकस विभाग भी दीप मल्होत्रा के घर छापेमारी कर चुका है।
शराब कारोबारी के घर ईडी ने मारी रेड
शराब कारोबारी के घर ईडी ने मारी रेड