17
ईडी ने दी विधायक राव दान ङ्क्षसह के आवास पर दबिश
नई दिल्ली, 18 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम वीरवार सुबह महेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के आवास, फार्म हाउस व उनके भाई की कोठी पर दबिश देने पहुंची। बताया जा रहा उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर भी दबिश दी गई है। यह दबिश किस मामले में दी गई है। अभी ईडी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे। अधिकारियों की टीम अभी उनके ठिकानों पर मौजूद है। टीम सुबह आठ बजे पहुंची।