27
जयपुर, 9 अगस्त : जल जीवन मिशन के 900 करोड़ रुपये के महाघोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है। ईडी ने यह यह चार्जशीट कंपनी के फर्जी सर्टिफिकेट से टेंडर उठाने को लेकर पेश की है। ईडीकी ओर से यह चार्जशीट ठेकेदार पदमचंद जैन, महेश मित्तल, संजय बढ़ाया, मुकेश पाठक और पीयूष जैन के खिलाफ पेश की है. इस चार्जशीट में अधिकारियों को ठेकेदारों और अन्य व्यक्तियों की तरफ से घूस दिए जाने का कच्चा चि_ा खोला गया है।