21
गोबिंदगढ़, 27 जुलाई : जिला फतेहगढ़ साहिब की लोहा नगरी मंडी गोबिन्दढ़ की रिमट यूनिवर्सिटी में बिलडिंग को बिना खाली करवाए वहां निर्माण का काम करवाया जा रहा था। इस दौरान भारी लोहे की प्लेट यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरियन के तौर पर काम करती एक लडक़ी पर आ गिर गई, जिस के साथ उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान अमनदीप कौर निवासी खन्ना के तौर पर हुई है, जिसके पिता देश के लिए शहीद हुए। वहां ही परिवार में विधवा माता व एक छोटी बहन रह गए हैं। मृतक के पारिवारिक सदस्यों की तरफ से यूनिवर्सिटी के मालिकों और प्रबंधकों विरुद्ध सखत कार्यवाही किये जाने की मांग की जा रही है।