22
नई दिल्ली, 30 जुलाई : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा के चलते 31 जुलाई से 2 अगस्त तक नोएडा में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, छात्रों की पढ़ाई को बाधित न करने के लिए कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधित समस्याओं को कम करना है। इस यात्रा के दौरान भारी भीड़ और सडक़ पर कांवडिय़ों की बड़ी संख्या के कारण सडक़ यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इसके चलते जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।