कोलकाता, 14 अगस्त : पश्चिम बंगाल में बुधवार को भी चिकित्सक हड़ताल पर हैं और इस दौरान लगभग सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के विरोध में चिकित्सक देश के अन्य हिस्सों में भी डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) के पर्ची काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां वरिष्ठ चिकित्सकों ने कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बुधवार को भी चिकित्सकों ने रखी पूर्ण हड़ताल
बुधवार को भी चिकित्सकों ने रखी पूर्ण हड़ताल