वन मंडल अफसर संगरूर की तरफ से भवानीगढ़ के पास के इलाकों में चीता या तेंदुआ होने सम्बन्धित फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन
मिट्टी पर मिले पंजे के निशान चीते या तेंदुए के नहीं – मोनिका देवी यादव
संगरूर, 20 अगस्त-
सोशल मीडिया पर भवानीगढ़, घराचों और के पास के इलाकों में चीता या तेंदुआ आने सम्बन्धित फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन करते वन मंडल अफसर संगरूर रेंज मोनिका देवी यादव ने कहा कि लोग इन अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें क्योंकि वन विभाग की टीमें से तरफ से जांच दौरान ऐसा कोई भी तथ्य सामने नहीं आया जिसके साथ इन खतरनाक जंगली जानवरों के जिला संगरूर के किसी भी क्षेत्र में पाए जाने की पुष्टि होती हो। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती अनसरों की तरफ से जानाबूझ कर भोले भाले लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसीं गुमराहकुन वीडियो या खबरें फैलाई जा रही हैं, जो कि पूरी तरह निरआधार हैं।
वन मंडल अफसर संगरूर की तरफ से भवानीगढ़ के पास के इलाकों में चीता या तेंदुआ होने सम्बन्धित फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन
वन मंडल अफसर संगरूर की तरफ से भवानीगढ़ के पास के इलाकों में चीता या तेंदुआ होने सम्बन्धित फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन