धर्मबीर नैन ने पैरिस पैरालंपिक में जीता स्वर्ण पदक

धर्मबीर नैन ने पैरिस पैरालंपिक में जीता स्वर्ण पदक

सोनीपत, 5 सितंबर : सोनीपत के गांव भदाना निवासी धर्मबीर नैन ने पेरिस पैरालंपिक के पुरुष वर्ग की क्लब थ्रो एफ-51 में शानदार खेल दिखाकर एशियाई रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है, वहीं प्रणव सूरमा ने रजत पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में भारत का दबदबा कायम रहा। पदक जीतते ही धर्मबीर के गांव में रात 1: 15 बजे जश्न शुरू हो गया। खुशी के माहौल के बीच उनके निवास स्थान पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई। भीम अवार्डी धर्मबीर नैन ने अपने ही एशियाई रिकॉर्ड को तोडक़र पेरिस में स्वर्ण पदक जीता है।

Related posts

भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद का शक

अमित शाह ने असम में लछित बरफुकन पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया

हनी सिंह चंडीगढ़ कॉन्सर्ट 2025: जाने स्थान, समय और टिकट की जानकारी