डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव अचानक पहुंचे त्रिपड़ी स्कूल
– परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित
पटियाला, 7 मार्च : पटियाला के डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव आज अचानक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल त्रिपड़ी में पहुंचे और स्कूल का दौरा किया। इस मौके उन्होंने कम्प्यूटर लैब, स्कूल में चल रहे इम्तिहानों वाले कमरों का जायजा लेने समेत विद्यार्थियों के लिए बने मिड डे मील खाने की भी चैकिंग की। उन्होंने इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ बातचीत की और स्कूल बारे फीड्ड बैक हासिल करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के साथ उन की भविष्य योजना सम्बन्धित बातचीत की। इस मौके स्कूल प्रिंसिपल नरिन्दर कुमार भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने स्कूल प्रिंसिपल को इट राइट सम्बन्धित विद्यार्थियों को जागरूक करने और स्कूल में बनी कैंटीन अंदर खाने की वस्तुओं का मियार चैक करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ते यह विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं, इस लिए अच्छी शिक्षा के साथ साथ, अच्छा खाना, खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियां इन के रोजाना के जीवन का हिस्सा होनीं चाहिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में अध्यापक की बड़ी भूमिका होती है, इस लिए अध्यापक शिक्षा साथ साथ विद्यार्थी के सर्वपक्षीय विकास की तरफ भी पूरा ध्यान केंद्रित करें।
डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव अचानक पहुंचे त्रिपड़ी स्कूल

डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव अचानक पहुंचे त्रिपड़ी स्कूल