हरियाणा में जिलाधीश का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन
चरखी-दादरी में लोग सड़क जाम कर बैठे
सरकार को दे डाला अल्टीमेटम
किसी हादसे को लेकर, किसी मुद्दे को लेकर या फिर अपनी किन्हीं मांगों के चलते आप अक्सर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन देखते होंगे। लेकिन जब लोग किसी अधिकारी के पक्ष में प्रदर्शन करने उतर जायें और उस अधिकारी के लिए सरकार को चेता डालें। तो आप क्या कहेंगे। दरअसल, हरियाणा में ऐसा ही हो रहा है। एक अधिकारी के लिए लोगों का यह कदम हैरान करने वाला है। बता दें कि, चरखी दादरी जिले में लोग डीसी मनदीप कौर का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन पर उतरे हुए हैं। इनमें सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं। लोगों में मनदीप कौर के तबादले को लेकर भारी गुस्सा है। लोग यह नहीं चाहते हैं कि डीसी मंदीप कौर उनका जिला छोड़कर कहीं और जाएं। लोगों ने मनदीप कौर का तबादला रोकने के संबंध में सरकार को अल्टीमेटम भी दे डाला है। सोमवार को डीसी मनदीप कौर का तबादला रुकवाने के लिए लोग सड़क जाम कर बैठे हुए दिखे। लोग मनदीप कौर का तबादला रोकने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। लोगों में सरकार के खिलाफ भारी रोष था। इसके साथ ही लोगों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं। अलग-अलग तख्तियों में अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे। किसी में लिखा था- ”दादरी की जनता न्याय चाहती है, उपायुक्त महोदया को वापस चाहती है”। तो वहीं किसी तख्ती में लिखा था- ”हरियाणा सरकार होश में आओ, ईमानदारी अधिकारी को वापस लगाओ”। किसी में लिखा था- ”चरखी-दादरी का जिलाधीश कैसा हो, उपायुक्त मंदीप कौर जैसा हो”। इस दौरान अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में लोगों ने रोड जाम कर रोष जताया।
हरियाणा में जिलाधीश का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन
चरखी-दादरी में लोग सड़क जाम कर बैठे
20
previous post