डेयरी विकास विभाग के 4 सप्ताहों के डेयरी उद्यम सिखलाई कोर्स की काउंसलिंग 19 को
पटियाला, 15 फरवरी : डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास दलबीर कुमार ने बताया कि जिले में डेयरी धंधे को उत्साहित करने के लिए सरकार की स्कीमों का अधिक से अधिक प्रचार किया जा रहा है। इन स्कीमों में डेयरी धंधों के लिए 4 सप्ताहो का अलग डेयरी उद्यम सिखलाई कोर्स डेयरी किसानों के लिए शुरू किया जा रहा है। इस सिखलाई कोर्स के दौरान डेयरी फार्मिंग शुरू करने से पहले ध्यान योग्य बातें, दुधारू पशुओं की नसलों, नसल सुधार के लिए नसलकुशी, बनावटी गर्भदान, पूरा साल हरा चारा पैदा करने की योजनाबंदी, पशुओं की आम बीमारियों बारे, दूध की फैट/ एस. एन. एफ बारे, दूध से दूध पदार्थ तैयार करने बारे गंढोओं की खाद तैयार करने बारे, संतुलित पशु ख़ुराक तैयार करने और प्रयोग, साफ दूध पैदा करने, डेरी फार्मिंग की आर्थिकता बारे विस्तार पहले जानकारी दी जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत तारीख 24/ 02/ 2025 से चार सप्ताह का पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की तरफ से डेयरी उद्यम सिखलाई कोर्स डेयरी सिखलाई और विस्तार सेवा केंद्र, बिजा ( लुधियाना) और संगरूर में शुरू किया जा रहा है। जिस की जनरल जाति के लिए फीस पांच हजार रुपए और अनुसूचित जाति के लिए 4 हजार रुपए है। सिखलाई कोर्स के लिए उम्मीदवारों की काउंसलिंग तारीख 19/ 02/ 2025 को प्रात:काल 10 बजे डेरी प्रशिक्षण और विस्तार सेवा केंद्र, बिजा ( जिला लुधियाना) और संगरूर में से जानी है।
डेयरी विकास विभाग के 4 सप्ताहों के डेयरी उद्यम सिखलाई कोर्स की काउंसलिंग 19 को
डेयरी विकास विभाग के 4 सप्ताहों के डेयरी उद्यम सिखलाई कोर्स की काउंसलिंग 19 को