साइबर जालसाजों ने ठगे यूपी के एक आईएएस अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख रुपये

साइबर जालसाजों ने ठगे यूपी के एक आईएएस अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख रुपये

साइबर जालसाजों ने ठगे यूपी के एक आईएएस अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख रुपये
लखनऊ : साइबर जालसाजों ने यूपी के एक आईएएस अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर चार लाख रुपये ठग लिए ।आईएएस अफसर एससीएसटी निगम के एमडी हैं. पीड़ित आईएएस अधिकारी ने साइबर सेल को सूचना देने के साथ ही आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आशियाना पुलिस के मुताबिक, साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है । आशियाना के सेक्टर-के में रहने वाले एससीएसटी निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर व 2012 बैच के आईएएस अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि 2 अगस्त 2024 को उनके पास कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बताया था. कॉलर ने कहा कि उनकी आईडी व पते से विदेश भेजी जा रही अवैध सामग्री पकड़ी गई है । उसने कहा कि उनके नाम से समन जारी हुआ है. यह कहते हुए साइबर जालसाजों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिय। आईएएस अधिकारी ने बताया कि जालसाज ने उन्हें बताया कि आरबीआई उनके बैंक खाते की निगरानी कर रहा है. जालसाज ने अपना आईकार्ड और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी समन की फर्जी कॉपी भेजी थी l आईएएस ने बताया कि कॉलर ने कहा कि यदि वो इन सभी झमेलों से बचना चाहते हैं, तो पैसे ट्रांसफर कर दीजिए सब मैनेज हो जाएगा. इसके बाद ठग ने दो बार में 4 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
बाद में खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित आईएएस अधिकारी ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आईएएस अफसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Related posts

पंजाब बजट 2025: 21 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र, 26 मार्च को पेश होगा बजट

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली का उत्सव