नई दिल्ली, 10 सितंबर : कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी और अभी ऐसा नहीं है। राहुल गांधी ने यह शब्द प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते कहे। अमेरिका के दौरे पर गए भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छात्रों द्वारा आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल से आरक्षण को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि यह कब तक जारी रहेगा। इस पर उन्होंने कहा, ‘जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है।
कांग्रेस आरक्षण के बारे तब सोचेगी जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी : राहुल गांधी
कांग्रेस आरक्षण के बारे तब सोचेगी जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी : राहुल गांधी