नई दिल्ली, 14 अगस्त : कांग्रेस ने अपनी हुई बैठक में फैसला किया कि वह अडाणी मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन और जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर देशव्यापी जनांदोलन शुरू करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और लोकसभा में नेता राहुल गांधी के साथ महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद खडग़े ने केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान पर हमला लगातार जारी है। खडग़े ने कहा, ‘कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
कांग्रेस का बैठक में फैसला करेंगे देशव्यापी जनांदोलन
कांग्रेस का बैठक में फैसला करेंगे देशव्यापी जनांदोलन