पेरिस के लिए मुख्यमंत्री मान और अमेरिका के लिए स्पीकर संधवा को विदेश यात्रा की मंजूरी नहीं मिली
चंडीगढ़, 3 अगस्त: भारतीय हॉकी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से पेरिस जाने की इजाजत मांगने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को सुरक्षा का हवाला देकर यह इजाजत नहीं मिल सकी, जबकि आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा अध्यक्ष अमेरिका जाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगने वाले कुलतार सिंह संधवा को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी। बता दें कि उन्हें अमेरिका में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में हिस्सा लेना था और मिली जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में भारत से 50 से ज्यादा विधायक और वक्ता जा रहे थे. लेकिन पंजाब इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएगा. अमेरिका में होने वाला सम्मेलन 4 से 7 अगस्त तक होना है. इस सम्मेलन में अमेरिका और अन्य देशों के करीब 5000 विधायक हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पंजाब के अलावा केरल और कर्नाटक के स्पीकर को अमेरिका जाने की इजाजत नहीं दी है.
पेरिस के लिए मुख्यमंत्री मान और अमेरिका के लिए स्पीकर संधवा को विदेश यात्रा की मंजूरी नहीं मिली
13