चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला ने जिला खुराक और सप्लाईज विभाग के अधिकारी के साथ की मीटिंग
-राशन कार्ड उपभोक्ताओं को समय सिर अनाज बांटने की हिदायत
पटियाला, 22 जुलाई () : जिला योजना कमेटी पटियाला के चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला की तरफ से जिला खुराक और सिवल सप्लाईज कंट्रोलर डा. रविन्द्र कौर और जिले के समूह खुराक सप्लाई इंस्पेक्टरों के साथ मीटिंग की और सरकार की चल रही स्कीमों की समीक्षा की, जिस दौरान संबंधित विभाग के अफसरों की तरफ से जिले में चल रही स्कीमों बारे उनको अवगत करवाया गया।
जिला खुराक और सिवल सप्लाईज कंट्रोलर डॉ. रविन्द्र कौर ने बताया कि जिले में कुल 253088 नीले कार्ड हैं, जिनमें से 976565 नीले कार्ड धारक मैंबर को 5 किलो प्रति मैंबर प्रति महीना के हिसाब के साथ गेहूं दी जा रही है और जो कार्ड मार्कफैड को दिए गए थे अब वह वापिस राशन डिपुओं को दिए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओंं को राशन लेने समय किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए और अब राशन कार्ड धारकों को महीना अगस्त और सितम्बर दौरान 3 महीनों की गेहूं बांटी जाएगी। चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला ने समूह अधिकारियों को हिदायत की कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के दिशा- निर्देशों अनुसार राशन कार्ड धारकों को बिना किसी पक्षपात से समय सिर गेहूं दी जाए, जिससे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले अनाज का जरूरतमंद लोगों को सही लाभ मिल सके। इस मौके उन्होंने किसी भी गांव या वार्डों में किसी विशेष व्यक्ति के घर की बजाए अपने राशन डिपु या किसी सांझी जगह पर गेहूं बांटने के अफसरों को निर्देश भी दिए। इसके अलावा अन्य चल रही स्कीमों को समय सिर मुकम्मल करने की हिदायत की। इस मौके बिक्रमजीत सिंह इन्नवैस्टीगेटर कार्यालय उप अर्थ और आंकड़ा सलाहकार भी मीटिंग में मौजूद रहे।
चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला ने जिला खुराक और सप्लाईज विभाग के अधिकारी के साथ की मीटिंग
राशन कार्ड उपभोक्ताओं को समय सिर अनाज बांटने की हिदायत
19